मंगलौर पुलिस ने 20 दिनों से घर से गायब मंदबुद्धि महिला को सकुशल परिजनों को सौंपा
मंगलौर।
कोतवाली मंगलौर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम ताशीपूर में एक महिला जो कि बिहारी भाषा बोल रही है और मंदबुद्धि लग रही है गांव में घूम रही है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट के आदेशानुसार तत्काल मंगलौर पुलिस महिला कॉन्स्टेबल कविता के साथ गांव में पहुंची और महिला को थाने लाकर खाना खिलाया और शांति से उसका पता पूछने का प्रयास किया तो महिला लगातार बिहारी भाषा मे सिर्फ बलिया व गाजीपुर शब्द सहीं से बोल पा रही थी इस संबंध में जिला बलिया व जिला गाजीपुर के सभी थानों के नाम उक्त महिला से शांति से पूछा तो महिला द्वारा थाना मोहम्मदाबाद के नाम पर अपना सर हिला रही थी इस संबंध में थाना मोहम्मदाबाद के SHO के नंबर पर फोन कर महिला के संबंध में जानकारी दी गई व महिला से बात कराई गई व व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो भेज पर जानकारी करवाई गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त महिला 20 दिन पूर्व ग्राम अहीरौली से मंदबुद्धि होने के कारण घर से निकल गई थी उक्त महिला की पहचान इंदु पत्नी जोगिंदर निवासी ग्राम अहिरौली थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई व जानकारी मिली की महिला की सबसे छोटी बेटी ममता ग्राम माजरी थाना कलियर में अपने पति प्रवीण सैनी के साथ निवास करती है जिन से संपर्क किया गया तो तत्काल उक्त महिला का दामाद प्रवीण सैनी व अन्य परिजन थाने आये महिला को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया