चोरी के माल के साथ पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
मंगलौर
पुलिस ने चोरी के माल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली मंगलौर पर वादी श्री राजीव कुमार पुत्र ज्ञानचंद निवासी गोविंदपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा निशु हेरिटेज स्थित मकान पर एसी कंप्रेसर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया। वादी द्वारा तहरीर में बताया गया कि मकान के पीछे लगे कंप्रेसर को चोरों द्वारा निकालकर चोरी कर लिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित दो अभियुक्तों लुकमान व समीर निवासी ईदगाह के पास ढंढेरा को बिजौली अंडरपास से गिरफ्तार किया गया ।पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर मनोज गैरोला, कॉन्स्टेबल रविंद्र राणा, कॉन्स्टेबल उत्तम सिंह शामिल रहे