अंतरराष्ट्रीय दबाओ में “गुस्ताख़ ए रसूल” के खिलाफ कार्यवाही, नूपुर शर्मा व नवीन कुमार जिंदल को बीजेपी ने छह साल के लिए निलंबित किया

नई दिल्ली-पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. कतर के विदेश मंत्रालय ने इसी मामले में भारत के राजदूत डॉ. दीपक मित्तल को समन किया है. कतर ने बीजेपी के प्रवक्ताओं के नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकालने के फैसले का स्वागत भी किया है.

एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी मामले में कतर के विदेश मंत्रालय ने कतर में भारत के राजदूत डॉ. दीपक मित्तल को समन कर लिया. कतर ने दीपक मित्तल को एक नोट भी आधिकारिक नोट भी सौंपा. इस नोट में कतर ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारत की सत्ताधारी पार्टी के प्रवक्त का बयान पर निराशा व्यक्त की और ऐसे बयानों को सिरे से खारिज किया. कतर ने इस बयान की कड़ी निंदा भी की है. इसके अलावा, कतर ने बीजेपी के उस फैसले का भी स्वागत किया जिसमें बीजेपी ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके जवाब में भारत के राजदूत ने कहा कि ऐसे बयान भारत सरकार के आधिकारिक बयान नहीं हैं. भारतीय दूतावास ने कहा, ‘भारत सरकार हर धर्म का सम्मान करती है. अपमानजनक बयान देने वालों के खिलाफ पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है. ये बयान शरारती तत्वों ने दिए हैं.’ भारत ने उम्मीद जताई है कि दोनों देश एक-दूसरे के हित में काम करते रहेंगे.

आपको बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा और दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल को पार्टी ने निलंबित कर दिया. इन दोनों नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित कर दिया है. निलंबित किए जाने के बाद नूपुर शर्मा ने कहा कि वह भगवान शिव का अपमान नहीं सह पाईं.

नूपुर शर्मा ने बयान जारी करके कहा कि उनका मकसद किसी को आहत करना नहीं था और अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हों तो वह इसके लिए माफी मांगती हैं. नवीन कुमार जिंदल ने भी अपने बयान के बारे में कहा है कि उनका मकसद किसी धर्म को अपमानित करने का नहीं था.