देवबन्द में एक शाम शायर शमीम किरतपुरी के नाम से मुशायरे का आयोजन
सहारनपुर (शिब्ली रामपुरी) मोहल्ला बैरुन कोटला उर्दू घर शायर तनवीर अजमल के निवास स्थान पर जहान ए अदब एकेडमी की जानिब से एक शाम शायर शमीम किरतपूरी के नाम से मुशायरा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शायर दिलशाद खुशतर व उद्घाटन अदनान अनवर ने किया. जबकि शमा रोशन नबील उस्मानी ने की . प्रोग्राम का संचालन जहान ए अदब एकेडमी के चैयरमेन शायर तनवीर अजमल ने किया.
मेरे हम दम मुझे तुम आज़माओ शौक से लेकिन – ताल्लुक टूट भी जाते हे अकसर आज़माने में.. शायर तनवीर अजमल
मिटाने से किसी के कोन मिटता है ज़माने से – रहेगा वो शमीम अहमद जिसे रखे ख़ुदा बाकी.. शमीम किरतपुरी
जिंदगी अब सजा ना हो जाए – दिल किसी पर फिदा ना हो जाए..दिलशाद खुशतर
कुछ इस तरह से मुकद्दर लिखा गया अपना – में दूर जा ना सका वो करीब आना सके..अदनान अनवर
उनके होंटो पे नफरत के शरारे तो किया – हम तो शोलो को भी गुलज़ार बना देते हैं.. कमरूज़मा कमर
उनकी बाते है या कोई शोला – उनको आता हे बस हवा देना.. नफीस खान
इनके अलावा और भी शायरों ने अपने खूबसूरत कलाम से नवाजा मुख्य लोगो में मोहम्मद अनस,इसरार अहमद, नदीम अहमद ,उस्मान कुरेशी, उस्मान खान,बिलाल खान, अफजाल साबरी, सय्यद अली साबरी, आसिफ़ हम्ज़ा, दानिश आदि मौजूद रहे प्रोग्राम के अंत में कन्वीनर शायर तनवीर अजमल ने सभी का शुक्रिया अदा किया