बातों बातों में जहां बात बिगड़ जाती है -फिर बनाओ भी तो वह बात कहां आती है
मेला गुघाल में आयोजित ऑल इंडिया मुशायरे में शायरों ने सुनाए एक से बढ़कर एक कलाम
गोल्डन टाइम्स सहारनपुर (शिब्ली रामपुरी) बारिश की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन गांधी पार्क से बदलकर जनमंच पर किया गया जिसकी वजह से बहुत लोग मुशायरा नहीं सुन सके लेकिन उसके बावजूद भी जनमंच में आयोजित मुशायरे में श्रोताओं की काफी भीड़ रही.मुशायरा सुबह करीब पांच बजे तक चलता रहा.
मुशायरे का फीता काटकर उद्घाटन आम आदमी पार्टी के नेता योगेश दहिया और वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र तनेजा ने किया. देवबंद के युवा शायर नदीम शाद ने नाते पाक से मुशायरे का आगाज किया. मुशायरे में विख्यात शायर प्रो. वसीम बरेलवी, डॉ. नवाज देवबंदी, हासिम फिरोजाबादी और जौहर कानपुरी समेत दिग्गज शायरों ने अपनी गजलों और शायरी से लोगों का दिल जीत लिया। वहीं, कुछ शायरों ने वर्तमान की राजनीतिक हालात पर तंज कसे।
उर्दू के मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने अपने इस कलाम पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया उन्होंने पढ़ा
बातों बातों में जहां बात बिगड़ जाती है
फिर बनाओ भी तो वह बात कहां आती है
मौजूदा राजनीति पर मशहूर शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी ने जमकर तंज कसते हुए कहा
कहानी सुनकर रोना और हकीकत देखकर हंसना
तुम्हारा ढंग कहता है सियासी आदमी हो
जौहर कानपुरी ने इस शेर पर ख़ूब तालियां बटोरी
हवेली छोड़कर कच्चे मकान में रहना पड़ता है
फ़क़त चरखा चलाने से कोई गांधी नहीं बनता
मशहूर शायरा शबीना अदीब ने पढ़ा
अंधेरे की हर एक साजिश यहां नाकाम हो जाए
उजाले हर तरफ हो रोशनी का नाम हो जाए
मालेगांव महाराष्ट्र से आए शायर अल्ताफ जिया ने उसकी आंखों में उतर जाने को जी चाहता है… पढ़कर खुद दाद बंटौरी। वहीं, खुर्शीद हैदर ने ‘ भला कैसे रुकेंगे उस मां के आंसू, बुढ़ापे का सहारा जा रहा है… जवान की शहादत के बाद परिवार की स्थिति से रूबरू कराया। इसके साथ ही उन्होंने सियासत पर भी तंज कसे। मशहूर शायरा निकहत अमरोही ने देश प्रेम की एक से बढ़कर एक शायरी की। नाजिम नदीम फरुक ने कुछ इस तरह से ‘ तेरे इश्क में फना हो जाऊं, हवा बनाऊं तुझे और में दिया हो जाऊं… पढ़कर वाहवाही लूटी।
इनके अलावा खुर्शीद हैदर.अमजद आतिश. निकहत अमरोही आदि ने भी कलाम पेश किया. मुशायरे की अध्यक्षता महेंद्र तनेजा और संचालन शायर नदीम फर्रुखी ने किया.
मुशायरे की शमा रोशन सांसद हाजी फजलुर्रहमान, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, आप नेता योगेश दहिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुजफ्फर अली, कार्यक्रम संयोजक पार्षद मंसूर बदर ने की। वहीं, कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी सिटी राजेश कुमार, मेला अधिकारी अपर नगर आयुक्त राजेश यादव, सीओ अजेंद्र, औसाफ गुड्डू, मसूद बदर, नासिर खान, हाजी कामरान, वैभव भाटिया ने किया।