सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, परिजन शव को लेकर पहुंचे कोतवाली, किया हंगामा

मंगलौर

मोटर साइकिल की टक्कर लगने से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने कोतवाली मंगलौर गेट पर मृतक का शव रख कर जमकर हंगामा काटा। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने पीड़ित परिजनो को समझा बुझा कर शांत किया और जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
दरअसल विगत हरजौली जट निवासी इन्द्र पुत्र कर्म सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया था 13 अक्टूबर को की उनके भतीजे गौरव व रविन्द्र को तेज गति से आराही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। जिससे दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनो ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर दोनो घायल युवकों हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया जहां गौरव की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टन होने के बाद परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मृतक का शव लेकर कोतवाली मंगलौर पहुंच गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। ग्रामीणों का हंगामा देख कोतवाली गेट पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया और कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने आरोपी के खिलाफ के कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देकर परिजनो को समझा बुझा कर शांत किया। कोतवाली प्रभारी ने बताया की अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।