26 नवम्बर को भारतीय किसान यूनियन देहरादून में बड़ा आंदोलन

केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी है आगामी 26 नवम्बर को भारतीय किसान यूनियन देहरादून में बड़ा आंदोलन करने जा रही है जिसके लिए यूनियन के नेता गांव गांव जाकर किसानों से संपर्क करने में जुटे हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है किसानों को सरकार बर्बाद कर देना चाहती है आज तक उत्तराखण्ड में गन्ना मूल्य निर्धारित नहीं हो सका है जबकि पंजाब सरकार ने गन्ना मूल्य घोषित कर दिया है। संजय चौधरी ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार लगातार किसानों की उपेक्षा कर रही है गन्ना किसानों को उनकी फसलों का भुगतान नहीं हो पा रहा है किसान को अपना परिवार चलाना बेहद मुश्किल हो चुका है किसान विरोधी भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर असफल साबित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ सरकार गन्ना मूल्य घोषित नहीं करती तो वहीं उनका भुगतान तक नहीं किया जाता आज किसान आत्महत्या करने को मजबूर है।अगर समय रहते सरकार ने किसान हित मे निर्णय ना लिया तो किसान लगातार आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा।चौधरी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि आगामी 26 नवम्बर को देहरादून में होने वाला आंदोलन ऐतिहासिक होगा। हज़ारों की संख्या में किसान देहरादून कूच करेगा। जिसकी ज़िम्मेदारी प्रदेश की भाजपा सरकार की होगी। इस बार सरकार को किसान अपनी ताकत का अहसास करा देगा।किसान अब शांत नहीं बैठेगा उन्होंने कहा कि किसानों ने तय कर लिया है कि अब आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।परिणाम कुछ भी रहे लेकिन किसान की उपेक्षा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संजय चौधरी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन एक नई ताकत के साथ उभरकर सामने आएगी जिसमें युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक रहेगी। इस बार होने वाला आंदोलन इतिहास में दर्ज होगा।संजय ने कहा कि गांव गांव जाकर वह किसानों को आंदोलन की रूपरेखा से अवगत करा रहे है ।किसान अब चुप नहीं बैठेगा।