2014 के बाद से 2022 तक 50 चुनाव में 39 चुनाव हारने वाली कांग्रेस राहुल गांधी की यात्रा से नए जोश में
राहुल गांधी को मिल रहा है भारत जोड़ो यात्रा में अपार जनसमर्थन
(शिब्ली रामपुरी)
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने जब भारत जोड़ो यात्रा शुरू की तब भाजपा के कई नेताओं द्वारा कई तरह की बातें यात्रा के बारे में कही गई.कहीं से कहा गया कि यह पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है किसी ने कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा.
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से की थी जो अब तक जारी है और राहुल गांधी को इस यात्रा में भारी जन समर्थन भी मिल रहा है इतना ही नहीं इस यात्रा में आम आदमी के अलावा कई अभिनेता अभिनेत्रियां भी शामिल हुई.
मशहूर अभिनेत्री पूजा भट्ट से लेकर सुशांत सिंह- अमोल पालेकर आदि नामचीन चेहरे भी इस यात्रा में नजर आए जिस पर भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा कहा गया कि कांग्रेस अभिनेताओं को पैदल चलाने के लिए भुगतान कर रही है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और भाजपा नेता नितेश राणा द्वारा ऐसे आरोप लगाए गए.
2014 में जब से मोदी सरकार सत्ता में आई तब से 2022 तक करीब 50 चुनाव देश में हुए जिनमें से 39 चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. अब निकाय चुनाव कांग्रेस के सामने हैं और कांग्रेस को यहां पर अपनी काबिलियत साबित करनी है और इस यात्रा का कितना असर लोगों के दिलों दिमाग पर पड़ता है यह भी निकाय चुनाव के नतीजों से कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजों से सामने आ जाएगा और फिर 2024 में सबसे बड़ा चुनाव लोकसभा चुनाव होने जा रहा है जिसमें कांग्रेस क्या करिश्मा कर पाती है इस पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं.
कांग्रेसी राहुल गांधी की यात्रा को बहुत उम्मीदों भरी नजरों से देख रहे हैं और कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं का कहना है कि इस यात्रा ने कांग्रेस को बहुत ज्यादा मजबूती प्रदान कर दी है 2014 में कांग्रेस का जो खराब दौर शुरू हुआ था वह राहुल गांधी की यात्रा से दूर होना शुरू हो चुका है और आगामी दिनों में इस यात्रा के काफी बेहतर नतीजे भी जनता के सामने जरूर आएंगे.
राजनीति में गहरी समझ रखने वाले लोगों का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से काफी संख्या में जनता उनके साथ जुड़ चुकी है और राहुल गांधी की इस यात्रा से पार्टी को काफी राजनीतिक लाभ होने की उम्मीद जताई जा रही है.