महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाली असि. प्रोफेसर फोजिया मुस्कान का किया गया स्वागत

रामपुर मनिहारान(शिब्ली रामपुरी ):असि.प्रोफेसर फोजिया मुस्कान का महाविद्यालय में स्वागत किया गया और उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.
गोचर महाविद्यालय में नियुक्त वनस्पति विज्ञान विभाग की असि. प्रोफेसर फोजिया मुस्कान ने सी.एस.आई.आर. में नेट जेआरएफ में 209 रैंक प्राप्त कर विभाग एवम् महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ओमकार सिंह एवम् विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह ने असिस्टेंट प्रोफेसर फोजिया मुस्कान को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डा. जेपी सिंह, योगेश चौधरी आदि उपस्थित रहे। फोजिया मुस्कान ने सभी का आभार व्यक्त किया.