इमरान मसूद के बाद आजम खान को भी बसपा में लाने की हो रही है तैयारी

ऐसा हुआ तो बिगड़ जाएगा समाजवादी पार्टी का राजनीतिक गणित
(शिब्ली रामपुरी)

सहारनपुर के युवा नेता और मुस्लिमों पर अच्छी पकड़ रखने वाले इमरान मसूद के बसपा में शामिल होने के बाद अब बसपा सुप्रीमो आजम खान को भी पार्टी में लाने के लिए प्रयासरत हैं. हालांकि बसपा सुप्रीमो की ओर से ऐसा खुले तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है लेकिन जिस तरह के ट्वीट बसपा सुप्रीमो काफी समय से आजम खान के हक में कर रही हैं उससे साफ पता चलता है कि आजम खान को बसपा में लाने के प्रयास जारी हैं.
आजम खान के बारे में बसपा सुप्रीमो मायावती पहले भी ट्वीट करती रही हैं और अब जब रामपुर में समाजवादी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा तो बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करके आजम खान के प्रति एक तरह से हमदर्दी का इजहार करते हुए यहां तक कहा कि रामपुर में सपा और भाजपा की मिलीभगत से ही यह सीट भाजपा जीती है. आजम खान का समाजवादी पार्टी छोड़ना बेहद कठिन है लेकिन कहते हैं कि राजनीति में सब कुछ संभव है यहां पर कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता.
यदि आजम खान भी इमरान मसूद की तरह समाजवादी पार्टी को छोड़कर बसपा का दामन थाम लेते हैं तो यह समाजवादी पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका होगा क्योंकि आजम खान के परिवार का यूपी की काफी सीटों पर राजनीतिक प्रभाव माना जाता रहा है. यह बात भी यहां काबिले गौर है कि इमरान मसूद ने भी समाजवादी पार्टी इसलिए छोड़ी थी क्योंकि उनका वहां पर सम्मान नहीं हो रहा था और आजम खान और अखिलेश के रिश्तो में भी समय-समय पर तल्खी की खबरें आती ही रहती हैं.