समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं वरुण गांधी?
कांग्रेस में तो राहुल के बयान ने लगा दिया था एंट्री पर ब्रेक
शिब्ली रामपुरी
2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से चुनावी मैदान में वरुण गांधी को उतारे जाने की उम्मीद काफी कम नजर आती है इसकी वजह यह है कि वरुण गांधी भाजपा सांसद होने के बावजूद अपनी ही पार्टी के खिलाफ लगातार मुखर होकर बोल रहे हैं.
ऐसे में पहले उनके कांग्रेस में शामिल होने का अंदाजा लगाया जा रहा था लेकिन राहुल गांधी ने वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री पर यह कहते हुए एक तरह से ब्रेक लगा दिया है कि उनकी और मेरी विचारधारा में जमीन आसमान का अंतर है.
अब भाजपा के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने जहां पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ की तो वही हाल ही में सपा नेता शिवपाल यादव से जब वरुण गांधी के बारे में सवाल किया गया तो शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही भाजपा को हरा सकती है और भाजपा को सत्ता से बाहर रखने वाले सभी लोगों का हम स्वागत करते हैं.
ऐसे में समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चा काफी तेज हो गई है कि वरुण गांधी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से उनको चुनावी मैदान में पीलीभीत से ही उतारा जा सकता है.