सलमान खान की एंट्री ने पठान को बना दिया और रोमांचक

एक्टिंग के बल पर शाहरुख खान फिर साबित हुए बॉलीवुड के किंग

(शिब्ली रामपुरी)

कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान को पठान फिल्म से काफी उम्मीदें थी और यह उम्मीदे उनकी पूरी होती नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी काफी दमदार है हालांकि कई जगह पर लचीलापन महसूस होता है लेकिन जिस तरह की फिल्म मे कहानी का ताना-बाना बुना गया है उसे देखते हुए यह लचीलापन नजरअंदाज करने लायक है.

पठान फिल्म में सलमान खान की एंट्री ने दर्शकों को और रोमांचित कर दिया और दर्शकों को सलमान का स्टाइल काफ़ी पसंद आया.

वॉर जैसी एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने पठान फिल्म का डायरेक्शन किया है. कहानी के मामले में फिल्म काफ़ी जगह पर कमजोर जरूर साबित होती है लेकिन अगर एक्शन की बात करें तो एक्शन दृश्य काफी प्रभावशाली बन पड़े हैं.
फिल्म में शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार को देखते हुए जिस तरह के डायलॉग लिखे गए हैं वह भी दर्शकों पर असर डालते हैं और कई जगह पर दर्शक शाहरुख खान के डायलॉग को सुनकर उनके एक्शन दृश्य को देखकर खूब तालिया भी बजाते हैं. फिल्म 2 घंटे 26 मिनट की है. दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी फिल्म में अपनी अदाकारी से काफी प्रभाव छोड़ते हैं.
वैसे फिल्म में शाहरुख खान और अच्छा कर सकते थे लेकिन फिर भी फिल्म देखकर आप बोर नहीं हो सकते.