विवादित बयान देकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बढ़ा दी अखिलेश यादव की परेशानी
कई विधायकों ने फोन करके कहा -मौर्य पर एक्शन लीजिए अध्यक्ष जी
शिब्ली रामपुरी
विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर अखिलेश यादव की परेशानी बढ़ा दी है.
कई विधायकों ने अखिलेश यादव को फोन करके कहा है कि आप स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक्शन लीजिए क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्य का जो बयान है वह समाजवादी विचारधारा के बिलकुल खिलाफ है ऐसे बयान से पार्टी को नुकसान हो सकता है.
2024 की तैयारियों में मजबूती से जुटे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की परेशानी उन्हीं की पार्टी के नेता एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के एक विवादित बयान ने बढ़ा दी है और माना जा रहा है कि अखिलेश यादव मौर्य के खिलाफ जबरदस्त एक्शन लेने की तैयारी में है.
बताया जाता है कि रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कई विधायकों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन करके कहा है कि मौर्य का बयान समाजवादी विचारधारा से बिलकुल भी मेल नहीं खाता और यह बयान पूरी तरह से गलत है ऐसे बयान से पार्टी को बहुत नुकसान हो सकता है इसलिए स्वामी प्रसाद मौर्य पर आप तुरंत एक्शन लीजिए.
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव अब जल्दी ही स्वामी प्रसाद मौर्य पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.