हजारों लोगों के दिलों पर राज करते हैं प्रमुख समाजसेवी मुजीब मलिक

हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल हैं मुजीब मलिक

रुड़की – प्रमुख समाजसेवी और उद्योगपति मुजीब मलिक वैसे तो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं लेकिन समाज सेवा के प्रति उनके रुझान ने उन्हें और भी लोकप्रिय बना दिया है।आज भी मुजीब मलिक हजारों लोगों के दिलों पर राज करते हैं मुजीब मलिक को गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करना बेहद पसंद है यही कारण है कि प्रति दिन वह अनेक लोगों की हर संभव सहायता करते हैं |मुजीब मलिक जहां मुस्लिम समाज में एक बहुत जिम्मेदार व्यक्ति माने जाते हैं वहीं शहर के हिंदू समाज में भी अच्छा प्रभाव रखते हैं |उन्हें हिंदू मुस्लिम एकता के लिए भी जाना जाता है यही कारण है की आज शहर की काफी सोसाइटी और क्लब से मुजीब मलिक प्रमुख रूप से जुड़े हुए हैं। मुजीब मलिक ने मानव सेवा को ही अब अपना मकसद बना लिया है |रुड़की शहर की सबसे बड़ी रहमानिया मदरसे की मस्जिद को बनवाने का श्रेय भी मुजीब मलिक और इरशाद मसूद को जाता है दोनो ने सबसे बड़े रहमानिया अरबी मदरसे से लेकर मस्जिद की तामीर कराने में जो भूमिका निभाई उसे आज भी शहर का मुस्लिम समाज याद कर रहा है| मदरसा रहमानिया में इन दिनों वक्फ बोर्ड ने प्रशासक नियुक्त किया हुआ है | मुस्लिम समाज के लोग चाहते हैं कि मदरसे को स्थानीय लोगों की कमेटी के हवाले किया जाये | इसके लिए मुजीब मलिक का नाम पूरी तरह निर्विवाद नजर आता है |अब लोगों को आशा ही नहीं पूरी उम्मीद है की मुजीब मलिक जल्द ही रहमानिया मदरसे की जिम्मेदारी को समझते हुए यहां के तामीरी काम को जल्द से जल्द पूरा कराएंगे। इतना ही नहीं अरबी मदरसे का तमाम स्टाफ और हाफिज मौलवी और मुफ्ती मुजीब मलिक के लिए हर रोज दुआ करते हैं।