दरगाह साबिर पहुंचकर बसपा नेता इमरान मसूद ने मांगी देश में आपसी एकता और भाईचारे की दुआ
बसपा नेता इमरान मसूद ने दरगाह के सज्जादा नशीन से भी की मुलाकात
कलियर शरीफ (शिब्ली रामपुरी) बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक इमरान मसूद आज कलियर दरगाह पर पहुंचे जहां पर उन्होंने देश में अमन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी.
पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पर इमरान मसूद ने हाजिरी लगाई और अपने अक़ीदत के फूल पेश किए इसके उपरांत उन्होंने दरगाह के सज्जादा नशीन से भी उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. इमरान मसूद के साथ उनके कई समर्थक भी मौजूद थे सज्जादा नशीन के आवास पर पहुंचने पर बसपा नेता इमरान मसूद का स्वागत भी किया गया.