बीआईए और आईआईटी की ओर से तीन दिवसीय एक्सपो का शुभारंभ

एक्सपो में 150 से अधिक उद्योग संचालक ले रहे हैं हिस्सा

आईआईटी रुड़की और भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (बीआईए ) की ओर से शनिवार को क्वांटम यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय औद्योगिक एक्सपो- यूकेयूएम (उत्तराखंड उद्योग महोत्सव) का उद्घाटन हुआ। इसमें 150 से अधिक उद्योग संचालकों ने हिस्सा लिया।
महोत्सव का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश रावत, उपाध्यक्ष अंकित शुक्ला, क्वांटम यूनिवर्सिटी के निदेशक कुमार ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। राजेश रावत ने कहा कि यूकेयूएम, उत्तराखंड की सबसे बड़ी और पहली औद्योगिक प्रदर्शनियों में से एक है, जिसका आयोजन बीआईए ने आईआईटी रुड़की के सहयोग से किया। नए व्यापार, उद्योगों और स्टार्ट-अप के कारोबार का विस्तार करना महोत्सव का उद्देश्य है।
समारोह में भगवानपुर विधायक ममता राकेश और रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आईआईटी और उद्योगों के संयुक्त सहयोग से आयोजित प्रदर्शनी एक अनोखी पहल है। इससे उद्योगों को लाभ मिलेगा। साथ ही एकेडमिक और औद्योगिक गतिविधियों के बीच सामंजस्य स्थापित होगा। आईआईटी रुड़की के डीन प्रो. अक्षय द्विवेदी ने कहा कि आईआईटी की ओर से पूरा प्रयास यह है कि जो भी संस्थान में शोध और तकनीक विकसित हो रही हैं। उनका लाभ जमीनी स्तर पर उद्योगों को मिल सके।
उन्होंने इसके लिए उद्योगों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, उद्योग निदेशक उत्तराखंड सुधीर नौटियाल, आईआईटी के सहायक डीन प्रो. साईराम, डीपीएस निदेशक राम कुमार अग्रवाल, बीआईए के उपाध्यक्ष एनपी शुक्ला, गोल्ड प्लस के प्रबंध निदेशक देवेंद्र त्यागी और उद्योगों की कई अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम प्रबंधन में सेवानिवृत्त वाइस प्रेसिडेंट गोदरेज मनोज सदावर्ते, क्वांटम विश्वविद्यालय के कुलपति विवेक कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *