Friday, August 1, 2025
Homeहरिद्वारबहादरपुर प्रकरण: भीम आर्मी ने एसएसपी कार्यालय के बाहर किया हंगामा, खूनी...

बहादरपुर प्रकरण: भीम आर्मी ने एसएसपी कार्यालय के बाहर किया हंगामा, खूनी संघर्ष में युवक की हुई थी मौत

हरिद्वार में पथरी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में गोली लगने से हुई एक युवक की मौत के मामले में सोमवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोशनाबाद एसएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा किया। अल्टीमेटम के बाद भी सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने और जतिन चौधरी की आईडी से अभद्र बातें और भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया। एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से भी मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। कप्तान के कार्रवाई के आश्वासन के बाद वापस लौट गए।

एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 36 घंटे का समय दिया था, जो समाप्त हो गया, लेकिन अभी तक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कहा कि सोशल मीडिया पर जतिन चौधरी की आईडी से अभद्र बातें कही जा रही है। उन्हें धमकी दी जा रही है। कहा कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। संगठनों ने कहा कि दूसरे पक्ष की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में उन लोगों को भी नामजद किया गया जो वहां थे ही नहीं। इस मामले को वापस लिया जाए। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और सभी दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

इस दौरान आजाद समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल, जय भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी दीपक सेठपुर, भीम आर्मी जय भीम प्रदेश अध्यक्ष अंकुश शेरबवाल, आजाद समाज पार्टी के प्रभारी कपिल कुमार, जिला अध्यक्ष अर्जुन, सोनू लाठी, भवर सिंह आदि मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस भी एहतियात के तौर पर मौजूद रही।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments