राष्ट्रीय

आप भी करने जा रहे हैं लव मैरिज, तो पहले पढ़ लें Supreme Court की ये टिप्पणी, कहीं बाद में पछताना ना पड़े

भारत में आज के समय में लव मैरिज करना काफी आम हो गया है। खासतौर से शहरी इलाकों में लव मैरिज का चलन अधिक बढ़ गया है और अरेंज मैरिज काफी कम हो गई है। कई बार युवा अपने परिवार के विरोध में जाकर भी लव मैरिज करते हैं तो कई मामलों में परिवार की मर्जी से प्रेम विवाह होते है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने लव मैरिज को लेकर ऐसी टिप्पणी की है जो काफी रोचक है। वहीं जो लोग आने वाले समय में लव मैरिज करने का प्लान कर रहे हैं उन्हें सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी पर जरुर ध्यान देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि इन दिनों तलाक के अधिकतक मामले लव मैरिज करने वाले कपल्स के बीच में आ रहे है। वहीं तलाक के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता भी व्यक्त की है। ऐसे ही एक मामले पर सुनवाई करते हुए जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संजय कौल की सुप्रीम कोर्ट बेंच ने ये टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट की ये बेंच एक मुकदमें की ट्रांसफर पिटिशन पर सुनवाई कर रही थी। इस दौरान वकील ने जानकारी दी कि ये मामला लव मैरिज का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *