कलियर शरीफ में हिफज कर चुके छात्रों की हुई दस्तरबंदी, उपहार देकर किया गया सम्मानित
कलियर शरीफ में हिफज कर चुके छात्रों की हुई दस्तरबंदी, उपहार देकर किया गया सम्मानित
कलियर शरीफ -कलियर शरीफ स्थित मदरसा दारूल उलूम कादरिया साबरिया बरकाते रज़ा में कुरान शरीफ हिफज़ कर चुके एक दर्जन से अधिक छात्रों की दस्तारबंदी की गई तथा उन्हें मदरसा प्रबंधक की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर मदरसा प्रबंधक मौलाना गुलाम नबी नूरी ने कहा की इस समय देश के हालात बड़े नाजुक हैं इस समय मुसलमानो पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है अल्लाह के नबी ने प्रेम भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया उसी संदेश को हमे आगे बढ़ाना है।उन्होंने कहा की कलियर में साबिर साहब ने एकता का संदेश दिया उनके मदरसे में दीनी तालीम के साथ साथ आधुनिक तालीम भी दी जाती है।इस मौके पर पूर्व हज कमेटी के चेयरमैन ने कहा की अरबी मदरसों से आलिम फाजिल कारी और मौलाना बनकर निकलते हैं यह मदरसा भी है और फैक्ट्री भी है जहां से पढ़लीखकर छात्र देश सेवा में लगते हैं बड़े बड़े महापुरुष भी मदरसों से पढ़कर निकले हैं।कुछ लोग मदरसों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं जिसमें वह सफल नहीं होंगे।उन्होंने कहा की अरबी मदरसे दहशतगर्दी का अड्डा नहीं है बल्कि यह अमन और मोहब्बत का गहवारा हैं जो एकता भाईचारे और अमन का पैगाम दे रहे हैं।