पूरी इंसानियत के लिए है पैगंबरे इस्लाम का पैगाम
मुंबई में प्रोफ़ेट फ़ॉर ऑल मुहिम के तहत इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन
मुंबई(शिब्ली रामपुरी)प्रोफ़ेट फ़ॉर ऑल मुहिम के तहत मुंबई के इस्लाम जिमखाना में द इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें सभी धर्म से जुड़े विद्वानों की मौजूदगी रही तो वहीं शिक्षा जगत से लेकर पत्रकारिता जगत और कई नामवर शायरों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
इस सम्मेलन में सभी ने एकजुट होकर कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से बहुत सारी गलतफहमियां पैदा हो रही हैं जो कि दिलों में दूरियां पैदा करने का काम करती हैं तो ऐसे में पैगंबर साहब की जो शिक्षा है उनका जो बताया हुआ रास्ता है उस पर अमल करके दिलों की इस नफरत को पूरी तरह से दूर किया जा सकता है.
कार्यक्रम में मौजूद विद्वानों ने कहा कि पैगंबरे इस्लाम का संदेश किसी एक धर्म या समाज के लिए नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए है. पैगंबर साहब ने इंसानियत के लिए जो पैगाम दिया है उसे गंभीरता से समझने की जरूरत है और उस पर अमल करके ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं और जो दिलों में किसी भी तरह की नफरत या गलतफहमियों की वजह से दूरियां पैदा हुई हैं उनको भी समाप्त किया जा सकता है. हम सब इंसान हैं और हमारा कर्तव्य इंसानियत का परचम बुलंद करना है.
कार्यक्रम में प्रो. एच.एन. कलानिया – महासचिव, खैरुल इस्लाम उच्च शिक्षा सोसायटी, मुंबई (अध्यक्ष)
* डॉ. संजय वी. देशमुख – पूर्व कुलपति, मुंबई विश्वविद्यालय (मुख्य अतिथि)• डॉ. दीपक पी. साबले – प्राचार्य, भारत कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, बदलापुर (सम्मानित अतिथि)
* श्री विनोद राघवन – समाचार समन्वयक, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (सम्मानित अतिथि)
* श्री के. वेंकटरमन – माननीय। सचिव, एसआईईएस, माटुंगा (मुख्य वक्ता)
* कैप्टन अमित सान्याल – अनुभवी, एल एंड डी विशेषज्ञ, विजिटिंग फैकल्टी (सम्मानित अतिथि, ऑनलाइन)
* डॉ. धनेश्वर हरिचंदन – आईसीएसएसआर सीनियर फेलो, मुंबई विश्वविद्यालय (मुख्य अतिथि)
* श्री अरविंद धोंड – विभागाध्यक्ष, वाणिज्य, सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई (सम्मानित अतिथि)
* डॉ. मनोज सूर्यकांत वर्दे – विजिटिंग फैकल्टी, केसी कॉलेज, हिंदुजा कॉलेज, एमईटी (सम्मानित अतिथि)
* प्रोफेसर गंगाधरन मेनन – एप्लाइड आर्ट्स के प्रोफेसर, रचना संसद (सम्मानित अतिथि) के तौर पर शिरकत की.
* इनके अलावा प्रसिद्ध समाजसेवी युसूफ अब्राहनी.प्रो. (डॉ.) जैबुन्निसा मलिक, डॉ. सिराजुद्दीन चौगले, आमिर इदरीसी, सईद खान, प्रो. अब्दुल रशीद, डॉ. मुजाहिद नदवी, डॉ. जयश्री मेनन, डॉ. कासिम इमाम, फरीद खान, फारूक सैयद, डॉ. आबिद सैयद, आबिद कुंडलम, अली भोजानी, मेहंदी, हाशिम, मोहम्मद अली. सागर त्रिपाठी आदि मुख्य तौर पर पर मौजूद रहे .