दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी श्वेता सैनी के मायके पहुंचने पर स्वागत आशीर्वाद देने वालों का लगा तांता
लक्सर (फ़रमान खान) वर्तमान में दिल्ली में चल रहे विधानसभा चुनाव के चलते दिल्ली से भाजपा विधानसभा चुनाव टिकट मिलने के बाद लक्सर पहुंची श्वेता सैनी ने लक्सर मोहल्ला शिवपुरी अपने मायके पहुंच कर अपने परिजनों एवं परिचितों का आशीर्वाद लिया और सबको दिल्ली आकर चुनाव में सहयोग की अपील की। वहीं देर रात लक्सर में अपने बचपन के मित्र साथी भाजपा नेता राजेन्द्र नाथ मेहंदीरत्ता के आवास पर पहुंच कर उनके परिवार से भेंट की और दिल्ली चुनाव की बागडोर सम्भालने की अपील की। बताते चलें कि विगत दिल्ली निगम पार्षद चुनाव में भाजपा के टिकट से चुनाव जीत चुकी श्वेता के चुनाव की बागडोर भी राजेन्द्र नाथ मेहंदीरत्ता ने अपनी टीम के साथ सम्भाल कर कुशल प्रबंधन के साथ चुनाव में जीत दिलाई थी। दरअसल राजेन्द्र नाथ मेहंदीरत्ता को चुनाव प्रबंधन का अच्छा अनुभव है अनेकों चुनाव में कार्यालय प्रभारी रहते हुए चुनाव में कुशल प्रबंधन किया है|इस मौके पर भूपेंद्र निगम आदेश यादव रजनीश कश्यप जसवीर सिंह विकी पंकज मक्कड़ आदि स्थानीय लोगो ने भी श्वेता सैनी ने भी मुलाकात की।