Sunday, October 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Homeखेलकूदउत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप का खिताब...

उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप का खिताब दिल्ली के नाम

उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पांचवीं ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप का खिताब दिल्ली के नाम रहा दिल्ली की टीम ने सीबीएससी की टीम को शिकस्त देकर चैंपियनशिप की ट्रॉफी और पच्चीस हजार का नगद पुरस्कार अपने नाम कर लिया।जबकि दूसरा स्थान सीबीसीएस सी की टीम के नाम रहा उन्हें 21 हजार और ट्रॉफी,तीसरा स्थान उत्तरप्रदेश और चौथे स्थान पर उत्तराखंड की टीम रही। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार सीबीएसई की टीम के रोहित जबकि बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिल्ली टीम के आर्यन के नाम रहा।इस दौरान विजेता टीमों के खिलाड़ियों। में भारी उत्साह दिखाई दिया।

विजेता टीमों को पुरस्कार देने पहुंचे जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है गांव गांव में जल्द ही स्टेडियम बनाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि टेनिस बॉल क्रिकेट के माध्यम से खिलाड़ी अपना नाम रोशन कर रहे हैं उन्होंने दिल्ली , सीबीएससी और उत्तरप्रदेश की टीमों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना बेहद आवश्यक है खेलों में आगे बढ़ना चाहिए हरिद्वार में खेल प्रतियोगिता हो भी चुकी है रुड़की में भी खेलों को आगे बढ़ाया जा रहा है।गौरतलब है कि 24 से 26 अप्रैल तक नेहरू स्टेडियम रुड़की में टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें पांडिचेरी, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पुर्वांचल, मुम्बई, राजस्थान, उत्तराखंड सहित लगभग बीस टीमों ने भाग लिया।

चैम्पियनशिप का उद्घाटन 24 अप्रैल को प्रातः दस बजे हरिद्वार -रुडकी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह करेंगे तथा पुरस्कार वितरण 26 अप्रैल सायं 4 बजे कर्मेंद्र सिंह जिला अधिकारी हरिद्वार करेंगे। उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने बताया कि चैम्पियनशिप में विजेता टीम दिल्ली को पच्चीस हजार, और ट्रॉफी,उप-विजेता सीबीएससी को इक्कीस हजार, और ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान के लिए ग्यारह हजार ट्रॉफी जबकि चौथा स्थान पाने वाली टीम को पांच हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया है।इसके अलावा चैम्पियनशिप के सर्वोत्तम बाॅलर और बेट्स मैन भी पुरस्कृत किए गए हैं। इस मौके पर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कमल चावला और अरविंद कश्यप ने बताया कि उनकी एसोसिएशन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
- Advertisment -
Google search engine
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments