उत्तरप्रदेशसहारनपुर

पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी लुधियानवी ने की भाईचारे की अपील

बेहट में शाह महमूद के आवास पर पहुंचे इमाम

सहारनपुर(शिब्ली रामपुरी)पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि आपसी भाईचारे के लिए हम सबको अपनी ज़िम्मेदारी समझने और उसे निभाने की ज़रूरत है.

बेहट के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन शाह महमूद हसन के आवास पर बेहट पहुंचे पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान रहमानी लुधियानवी का स्वागत किया गया. इस मौके पर मौलाना ने कहा कि हमे घरेलू मामलात से लेकर सामाजिक और राजनीतिक मामलों में अपनी सोच बेहतर रखनी चाहिए क्यूंकि यदि सोच पॉजिटिव रहेगी तो सफलता मिलेगी और अगर निगेटिव रखेंगे तो नुकसान ही होगा।नूंह हिंसा को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मसले पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेल किया है।उन्होंने कहा कि वहां की सरकार फेलियर साबित हुई है, दो फिरकों के लोगो के बीच फसाद हुआ है। सरकार की जवाबदेही होनी चाहिए। हमने सरकार से अपील की है कि वहां की कानून व्यवस्था दुरुस्त करे और आपसी भाईचारा बनाने का काम करे। इस शाह उमर महमूद, सभासद अब्दुल मालिक, सभासद फरहान, हारून खान, तौफीक मलिक, अजीम मलिक, अली पीरजादा, फैसल मिर्जा आदि की मौजूदगी रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *