रुड़की

सैण्ट मार्क्स एकेडमी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

9लक्ष्य निर्धारित नहीं करेंगे तो कामयाबी की सीडी नहीं चढ़ सकते-अशरफ इकबाल

 रुड़की – दिल्ली रोड स्थित सैण्ट मार्क्स एकेडमी सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में वार्षिक अकादमिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समस्त छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मनमोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रो. महेश चन्द्रा, फैलो मेम्बर, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स एण्ड चार्टर्ड इंजीनियर एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अशरफ इकबाल, रिसर्च स्कॉलर तथा विद्यालय निदेशक कुंवर जावेद इकबाल द्वारा संयुक्त रूप से मशाल एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की गई। रंगारंग कार्यक्रम में गढ़वाली नृत्य, ब्लूमिंग स्टार डांस, कथक नृत्य, जुम्बा, योगा मुख्य रूप से प्रस्तुत किए गए।

मुख्य अतिथि प्रो. महेश चन्द्रा ने छात्रा-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत करना आवश्यक है तभी कड़ी मेहनत के परिणाम सफलता की ओर ले जाते हैं। उन्होंने छात्रा-छात्राओं को वार्षिक परीक्षाओं में सफलता के लिए बधाई दी। प्रो. अशरफ इकबाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ना और जितना ही लक्ष्य होना चाहिए। जब तक आप अपने जीवन में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं करेंगे तो कामयाबी की सीडी नहीं चढ़ सकते। इसलिए मेहनत और ईमानदारी जरूरी है। विद्यालय निदेशक कुंवर जावेद इकबाल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2000 में रौपा गया यह पौधा 23 वर्षों का लम्बा सफर तय करके आज एक फलदार वृक्ष बन चुका है। समय कितनी तीव्र गति से चलता है इसका आभास ही नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि स्कूल के शुभारम्भ के समय के वह नन्हें-मुन्ने बच्चे आज स्वयं अभिभावक की श्रेणी में हैं। इस वृक्ष रूपी विद्यालय द्वारा पोषित अनेकों फल समय-समय पर प्रदान किए गए। जिनमें कुछ इतने अनमोल हैं कि जो विद्यालय परिवार द्वारा भुलाए नहीं भूलते। विद्यालय के ऐसे ही अनमोल रत्नों में शुभम चौधरी जो वर्तमान में जूडो का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है तथा ऐसे ही सन्दीप पाल जो जिमनास्टिक का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है। किन्तु बड़े दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि खेल प्रदर्शन के दौरान सन्दीप पाल एक दुर्घटना का शिकार हो गया। विद्यालय परिवार उसके स्वस्थ होने की कामना करता है। इस विद्यालय के ऐसे अनेकों रत्न हैं जो अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च स्थान पर हैं एवं प्रयत्नशील हैं। प्रिया अय्यर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य अजरा जावेद ने छात्रा छात्राओं के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्हें सुभाशीर्वाद प्रदान किया। उसके बाद छात्रा-छात्राओं को अकादमिक पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रिया अय्यर, शालिनी सक्सेना एवं फिरदोस खान की देखरेख में हुआ।

कार्यक्रम में कुवर जियाउद्दीन अहमद, कुंवर परवेज अहमद, जनाब असलम फारूखी, कुंवर जियाउर्रहमान, खलील अहमद, ब्रदर लॉरेंस गैब्रियल, सरदार सुरजीत सिंह चंधौक, कुंवर मसूदजिया, कुंवर अब्दुल्ला जावेद, कुंवर हातिम इब्राहीम खान, दाउफद खान,अनिता शर्मा, सुधा सिंह, अमृता ओझा, यासमीन, दिव्या कोटनाला, नेहा शर्मा, विनीता गोडियान, अंशिका तोमर, ताहूरा शमीम, बिन्दु त्यागी, प्राची राणा, हनी त्यागी,आकांशा बंसल, आकांशा सालार, अमित वर्मा, मोहसीन, हिमांशु आदि एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *