दून के मदरसों में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
जगह जगह हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। सियासी दलों, सामाजिक संस्थाओं, स्कूलों, कालिजो व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ जिले भर के मदरसों में भी गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया है। शहर भर में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम देखने को मिली। सभी ने संविधान में दिए गए कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया। हरिद्वार बाइपास स्थित मदरसा दार ए अरकम आजाद कॉलोनी में प्रबंधक मास्टर अब्दुल सत्तार, सचिव मोहम्मद शाह नजर, मुफ्ती अयाज अहमद, मौलाना अब्दुल वाजिद, कारी फरहान, तौफीक खान, हाजी जफर, मौलाना सोबान, हाजी शमशाद, तौसीफ खान, मास्टर इरशाद, अजी मूसशान, डा जमशेद उस्मानी, मास्टर मोहसिन आदि ने झंडा रोहण किया। उसके बाद बच्चों ने देशभक्ति के गीत गए साथ ही संविधान में दिए गए कर्तव्य और मौलिक अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की गई।
वही मदरसा जामिया अतुस सलाम अल इस्लामिया में भी जमीयत के जिला अध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी के नेतृत्व में झंडा फहराया गया। इस मौके पर खुर्शीद अहमद, मुफ्ती अयाज अहमद, तौसीफ खान, कारी शारिब, कारी मुनव्वर, मौलाना आकिल, सैयद सुहैल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा अब्दुल कलाम आजाद पब्लिक स्कूल आजाद कॉलोनी में मास्टर आबिद हसन व मास्टर मुस्तकीम हसन ने झंडा रोहण किया। मुस्लिम नेशनल जूनियर हाई स्कूल नया नगर में पूर्व राज्य मंत्री आर ए खान ने झंडा रोहण किया। यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी छात्रों की ओर से प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा मदरसा इज़हारुल उलूम मोरोनवाला, आजाद अकादमी मेहुनवाला माफी, मदरसा इमदादुल उलूम किशनपुर सहित जिले भर के सभी मदरसों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। शाम के समय कोहिनूर आर्ट ज्वेलर्स की ओर से गणतंत्र दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर गणतंत्र दिवस के साथ-साथ कोहिनूर आर्ट ज्वैलर्स के 25 वर्ष पूरे होने पर भी शुभकामनाएं दी।