यूसीसी के बहाने अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है भाजपा-हरीश रावत
हरीश रावत ने कहा यूसीसी का मुद्दा ध्यान भटकाने के लिए ही उछाला गया है
शिब्ली रामपुरी
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि भाजपा अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए यूसीसी का मुद्दा उछाल रही है ताकि बेरोजगारी से लेकर महंगाई तक से लोगों का ध्यान हटाया जा सके.
द वायर की पत्रकार आरफा खानम शेरवानी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा यूसीसी के बहाने अपनी उन असफलताओं को छुपाने और उनसे ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है कि जिनके नाम पर उसने जनता को बहकाया और गुमराह किया है और आगामी चुनाव में भाजपा को जनता जवाब देने के मूड में है. हरीश रावत ने एक सवाल के जवाब में यहां तक कहा कि भाजपा यूसीसी लाएगी ही नहीं यह सिर्फ मुद्दों से ध्यान भटकाने की एक कोशिश है ताकि जनता का ध्यान यूसीसी के मुद्दे पर रहे और इस पर डिबेट हो बहस हो और जनता का ध्यान असल मुद्दों से हट सके. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के वक्त को करीब देखते हुए भाजपा ने यूसीसी का मुद्दा उछाला है.