कैंसर से जंग लड़ रहे हैं पॉपुलर कॉमेडियन जूनियर महमूद
जॉनी लीवर से लेकर कई कलाकारों ने की उनकी सेहत के लिए प्रार्थना की अपील
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) अपने जमाने के मशहूर कॉमेडियन जूनियर महमूद आज जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं वह कैंसर जैसी बीमारी से मुकाबला कर रहे हैं और उनकी सेहत के लिए मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर से लेकर मास्टर राजू तक ने सभी से दुआओं और प्रार्थना करने की अपील की है.
बॉलीवुड में जूनियर महमूद के नाम से मशहूर पॉपुलर कॉमेडियन का वास्तविक नाम नईम सैयद है. उन्होंने हाथी मेरे साथी. ब्रह्मचारी.दो रास्ते. आन मिलो सजना. कटी पतंग जैसी फिल्मों में अभिनय किया है और तकरीबन अपने दौर के सभी कलाकारों के साथ वह नजर आए उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग की. उनको जूनियर महमूद नाम मशहूर कॉमेडियन महमूद ने दिया था क्योंकि वह महमूद को भाईजान कहा करते थे और महमूद की ही एक्टिंग की वह नकल किया करते थे.
जूनियर महमूद अब कैंसर जैसी बीमारी से जंग लड़ रहे हैं और उनसे मिलने के लिए कॉमेडियन जॉनी लीवर और मास्टर राजू पहुंचे. जिन्होंने उनकी सेहत के बारे में हाल-चाल जाना और लोगों से अपील की कि वह उनके लिए दुआ करें प्रार्थना करें कि वह जल्दी से स्वस्थ हो जाएं.