आमिर खान की एक्टिंग करके ही कमाता हूं रोज़ी रोटी, आमिर खान के हमशक्ल से गोल्डन टाइम्स की बातचीत
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) मशहूर फिल्म स्टार आमिर खान की नकल करके लोगों का मनोरंजन करने वाले नईम शेख का कहना है कि वह आमिर खान की बदौलत ही अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं और यहां मुंबई फिल्म सिटी में उन लोगों का मनोरंजन करते हैं आए दिन आमिर खान की फिल्मों के नए-नए लुक में नजर आते हैं जिसे दर्शक बहुत पसंद करते हैं और यही उनकी रोजी रोटी का जरिया है.
नईम शेख से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह कई टीवी शो में काम कर चुके हैं और कई मशहूर कॉमेडियंस के साथ भी उन्होंने शो किए हैं और आज वह जो कुछ हैं उसके लिए वह आमिर खान को उसका श्रेय देते हैं कि आमिर खान की अदाकारी की नकल करके ही इस मक़ाम तक पहुंचे हैं.उन्होंने कहा कि लोगों का मनोरंजन करके उनका घर परिवार चलता है और उनके बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ लिख रहे हैं. नईम शेख आमिर खान की फिल्म पीके के स्टाइल में आज दिखाई दिए और इस दौरान उन्होंने आमिर खान की फिल्मों के कई डायलॉग भी सुनाए.