आप लोगों ने बढ़ाया मेरा हौसला तो मैं यहां तक पहुंचा-
पुस्तक के लांचिंग के मौके पर गीतकार गुलजार ने जताया सभी का आभार
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) कई सुपरहिट फिल्मों में गीत लिखने वाले मशहूर फ़िल्म निर्माता निर्देशक और गीतकार गुलजार की ऑफिशियल बायोग्राफी गुलजार साब हजार राहें मुड़ के देखीं के लोकार्पण मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गीतकार गुलजार ने जहां सभी का आभार व्यक्त किया वहीं उन्होंने कहा कि मुझे इस बुलंदी तक पहुंचाने में हर उस इंसान का योगदान है कि जिसने मेरे साथ काम किया है या मैंने जिसके साथ काम किया है. क्योंकि मैं यहां तक सिर्फ अपनी मेहनत से पहुंचा हूं अगर यह कहूं तो यह पूरी तरह से सही नहीं होगा क्योंकि मुझे इस कामयाबी तक पहुंचाने में आप सबका बहुत बड़ा योगदान है जिसकी मैं दिल से सराहना करता हूं.
मैंने जो फिल्में बनाई या मैंने जो कुछ लिखा आप लोगों ने उसकी सराहना की तो मेरा आगे बढ़ने का हौसला और ज्यादा बढ़ा फिर खूब मेहनत की और इस बुलंदी तक पहुंचा तो यह आप सबके योगदान की बदौलत ही मुझे मिली है. प्रसिद्ध गीतकार गुलजार ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची अभिनेत्री हेमा मालिनी की भी तारीफ की और कहा कि उनसे भी मुझे कुछ काफी सीखने को मिला है. गुलजार ने बताया कि हेमा मालिनी अपने काम के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं और मुझे उनकी इसी लगन से भी काफी प्रेरणा मिली.